मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 12, 2025 7:25 अपराह्न

printer

दिग्‍गज बल्‍लेबाज विराट कोहली ने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा की

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान और दिग्‍गज बल्‍लेबाज विराट कोहली ने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा कर दी है। विराट कोहली ने अपने 14 वर्ष के टेस्ट क्रिकेट कैरियर से संन्‍यास की खबर सोशल मीडिया पर साझा की।

 

    विराट कोहली वर्ष 2024 में टी-टवेंटी विश्‍व कप में भारत की जीत के बाद टी-टवेंटी फार्मेट से पहले ही संन्‍यास ले चुके हैं। 

 

    विराट कोहली की इस घोषणा के साथ भारतीय टेस्‍ट क्रिकेट में एक युग का समापन हो गया है। विराट कोहली ने 46 दशमलव आठ-पांच प्रतिशत के औसत से 123 टेस्ट मैचों में नौ हजार 230 रन बनाये।

 

विराट कोहली, सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड और सुनील गावस्‍कर के बाद भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले चौथे खिलाडी हैं। विराट कोहली ने रिकॉर्ड 68 टेस्‍ट मैचों में भारत की कप्‍तानी की।