अगस्त 23, 2024 11:39 पूर्वाह्न

printer

वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने हुए राष्‍ट्रपति चुनाव को वैध घोषित किया

वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने हुए राष्‍ट्रपति चुनाव को वैध घोषित किया है। इस चुनाव में निकोलस मादुरो को फिर से राष्‍ट्रपति चुना गया था। राष्‍ट्रीय निर्वाचन परिषद ने घोषणा की, कि अदालत के निर्वाचन चैम्‍बर ने 28 जुलाई को हुए राष्‍ट्रपति चुनाव के परिणाम को वैध करार दिया है।

 

अदालत की व्‍यवस्‍था श्री मादुरो द्वारा अंतर्राष्‍ट्रीय आलोचना को शांत करने का नवीनतम प्रयास है। वेनेजुएला में विपक्ष द्वारा मतदान में धांधली के आरोपो के बाद श्री मादुरो को अंतर्राष्‍ट्रीय आलोचना का सामना करना पड रहा है।