दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम को लेकर शहर के बॉर्डर पर लगातार वाहनों की जांच की जा रही है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि प्रदूषण को रोकने के लिए धूल नियंत्रण, स्वीपिंग और मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीन की मदद से रात में झाड़ू लगाने का काम किया जा रहा है। श्री सिरसा ने कहा कि दिल्ली में हो रहे कंस्ट्रक्शन के काम पर भी नज़र रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने बारह सौ से अधिक कंस्ट्रक्शन साइट्स का निरीक्षण किया है।
Site Admin | नवम्बर 22, 2025 6:13 अपराह्न | rising pollution in Delhi
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए वाहनों की जांच जारी