हॉकी इंडिया लीग में कल वेदांत कलिंग लैंसर्स ने श्राची राढ़ बेंगाल टाइगर्स को छह-शून्य से हराकर इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में खेले गये मैच में थिएरी ब्रिंकमैन ने लैंसर्स के लिए दो गोल किये।
अंक तालिका में शीर्ष पर होने के बावजूद बंगाल टाईगर्स लैंसर्स के आक्रामक खेल का सामना करने में विफल रहा। लैंसर्स के कृष्ण बहादुर पाठक को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।
आज शाम छह बजे टीम गोनासिका का मुकाबला तमिलनाडु ड्रैगन के साथ होगा। यूपी रूद्राज़ और हैदराबाद तूफान्स के बीच मैच रात सवा आठ बजे शुरू होगा।