जनवरी 7, 2026 9:31 अपराह्न

printer

VB- G RAM G कानून अधिक विकसित, न्‍यायसंगत और विकसित भारत 2047 का एक मुख्‍य स्‍तंभ

नागालैंड में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव श्री सुनेप सी. जैमिर ने विकसित भारत रोजगार और आजीविका मिशन गारंटी (ग्रामीण) : विकसित भारत – जी राम जी कानून के लाभों का उल्‍लेख किया। उन्‍होंने इसे अधिक विकसित, न्‍यायसंगत और समृद्ध देश बनाने के लिए विकसित भारत 2047 का एक मुख्‍य स्‍तंभ बताया।  
 
 
एक संवाददाता सम्‍मेलन को  संबोधित करते हुए, श्री सुनेप ने कहा कि पहले का मनरेगा बिखरा हुआ था और उसमें कोई स्पष्टता नहीं थी। उन्होंने कहा कि नया विधेयक अधिक व्यवस्थित है। यह जल सुरक्षा, ग्रामीण अवसंरचना, आजीविका सहायता और जलवायु लचीलापन जैसे चार मुख्य क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगा।