मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 2, 2024 9:42 अपराह्न | Swachh Bharat Mission

printer

विभिन्न विश्व नेताओं और वैश्विक संगठनों ने स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष सफलतापूर्वक पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी

विभिन्न विश्व नेताओं और वैश्विक संगठनों ने स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष सफलतापूर्वक पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। अपने संदेशों में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कैसे अभियान ने बेहतर स्वच्छता और साफ-सफाई के माध्यम से भारत में महत्वपूर्ण बदलाव आया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक, डॉ. टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस ने पहल के माध्यम से सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में हुई महत्वपूर्ण प्रगति पर प्रकाश डाला।

विश्व बैंक के अध्यक्ष, अजय बंगा ने कहा कि मिशन ने बेहतर स्वच्छता के माध्यम से भारत में महत्वपूर्ण परिवर्तन किया है।

 

एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष मासात्सुगु असकावा ने कहा कि बैंक को शुरू से ही दूरदर्शी पहल पर देश के साथ साझेदारी करने पर गर्व है।

 

टाटा ट्रस्ट के अध्यक्ष रतन टाटा और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने भी श्री मोदी को बधाई दी। बिल गेट्स ने कहा कि स्वच्छता स्वास्थ्य पर स्वच्छ भारत मिशन का प्रभाव आश्चर्यजनक रहा है।