केंद्र ने आज कहा कि देश में विभिन्न राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों और प्रदूषण नियंत्रण समितियों ने तीन हजार पांच सौ 19 अत्यधिक प्रदूषण करने वाले उद्योगों की पहचान की है। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि मानदंडों का उल्लंघन करने वाली संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई के बाद छह सौ 69 अत्यधिक प्रदूषण फैलाने वाले उद्योग बंद हो गये हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नदियों के पानी की गुणवत्ता की निगरानी के लिए एक अलग तंत्र विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि चार हजार सात सौ 36 स्थानों पर पानी की गुणवत्ता की निगरानी की जा रही है। राष्ट्रीय जल गुणवत्ता निगरानी कार्यक्रम के अंतर्गत छह सौ 45 नदियों के जल की गुणवत्ता की निगरानी की जा रही है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत प्रदूषित जल और सीवरेज जल के उपचार के लिए 32 हजार पांच सौ 13 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से कुल 203 सीवरेज बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।