उत्तराखंड स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर वर्षभर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस वर्ष राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन से छह नवम्बर से शुरू होगा और पूरे सप्ताह चलेगा। देहरादून में उत्तराखंड स्थापना दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक लेते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर इस वर्ष नौ नवम्बर से अगले साल नौ नवम्बर तक नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन से ‘‘देवभूमि रजतोत्सव’’ की शुरुआत की जाएगी। इस दौरान प्रवासी उत्तराखंड सम्मेलन के आयोजन सहित भव्य खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम, महिला सशक्तिकरण की थीम पर विशेष उत्सव का आयोजन भी किया जाएगा।
बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को राज्य की उपलब्धियों और विकास की संभावनाओं पर स्कूल और कॉलेज स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में सभी वर्गों विशेष रूप से महिलाओं, स्कूली बच्चों और युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाए।