बच्चों में कुपोषण की समस्या को दूर करने के मकसद से प्रदेश में भी राष्ट्रीय पोषण माह के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलाए जा रहे अभियान में मुख्य रूप से पोषण भी-पढ़ाई भी, एनीमिया की रोकथाम, विकास की निगरानी और समग्र पोषण की थीम पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इन गतिविधियों में जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। देवास से हमारे संवाददाता ने बताया है कि इन कार्यक्रमों में महिलाएं बढ़चढ़कर भाग ले रही हैं।
झाबुआ में पोषण माह के अन्तर्गत पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया गया। इस दौरान पर्यवेक्षक ललिता शाह द्वारा स्तनपान के बारे में समझाया गया एवं गांव में ही मिलने वाली हरी सब्जियों, अनाज से किस तरह पौष्टिक व्यंजन बनाकर कुपोषण को कम किया जा सकता है तथा पौष्टिक भोजन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है।