गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती का स्थान एक बार फिर बदल दिया गया है। अब गंगा आरती गंगा सेवानिधि के कार्यालय की छत पर संपन्न की जा रही है। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने बताया कि इस वर्ष गंगा आरती का स्थान पांचवी बार परिवर्तित किया गया है।