मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 16, 2024 9:05 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर वाराणसी ज़िला प्रशासन की तैयारियां तेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री एक हजार दो सौ करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसमें लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के विस्तारीकरण की योजना शामिल है। प्रधानमंत्री सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का लोकार्पण भी करेंगे।  उनके दौरे को लेकर वाराणसी ज़िला प्रशासन तैयारियां तेज़ी से पूरी कर रहा है। इसी क्रम में वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने आज संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। 

पुलिस कमिश्नर ने कहा, प्रधानमंत्री जी के आगमन को ले करके इस तरह की हम लोग व्यवस्था बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं कि आम जनता को भी कोई तकलीफ ना हो इसके अलावा एक फुल प्रूफ सिक्योरिटी प्लान यहाँ पर रहेगा कई स्तर की सुरक्षा योजना हमारी है, जिसमें मल्टीपल लेवल ऑफ़ लेयर्स रहेंगे, उसमें हमारे एटीएस के जवान रहेंगे, एसपीजी तैनात रहेंगी इसके अलावा करीब पांच हज़ार पुलिस के जवान यहाँ पर तैनात किए जाएंगे रूडटॉप ड्यूटी लगेंगी ड्रोन से निगरानी की जाएगी।