जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण श्री माता वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा अगले आदेश तक फिर स्थगित कर दी गई है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कल सोशल मीडिया पोस्ट से यह घोषणा की। यह यात्रा आज से शुरू होने वाली थी।
पिछले महीने की 26 तारीख को मूसलाधार बारिश के कारण यात्रा मार्ग (में) हुए भूस्खलन से कुछ घंटे पहले यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई थी। श्राइन बोर्ड ने एक बयान में लोागों से अपील की है कि तीर्थयात्रा के इच्छुक श्रद्धालु संचार माध्यमों से यात्रा के बारे में ताजा जानकारी लेते रहें। बोर्ड ने आश्वासन दिया है कि अधिकारी स्थिति पर कड़ी नज़र रखे हुए हैं और सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ही यात्रा स्थगित करने का फैसला किया गया है।