गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय श्रीअन्न महोत्सव-2025 का आज समापन हो गया। महोत्सव के अंतिम दिन विकसित राष्ट्र के लिए भारत में श्रीअन्न की पुनः खोज, विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने श्रीअन्न प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने शोधकर्ताओं, किसानों और स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा विकसित श्रीअन्न आधारित नवाचारों, मूल्यवर्धित उत्पादों, व्यंजनों और उद्यमिता मॉडलों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
अजय टम्टा ने श्रीअन्न को बढ़ावा देने के लिए पंतनगर विश्वविद्यालय के प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि श्रीअन्न हमारी सांस्कृतिक विरासत और पोषण संबंधी धरोहर है।