उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऊधमसिंह नगर में ‘‘पांचवें उत्तराखंड राज्य खेल-2024’’ का उद्घाटन किया

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऊधमसिंह नगर में ‘‘पांचवें उत्तराखंड राज्य खेल-2024’’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से न केवल राज्य के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा बल्कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए भी तैयार किया जाएगा। श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार उत्तराखंड को खेलों के क्षेत्र में स्थापित करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने नई खेल नीति बनाई है, जिसके तहत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी और मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति दी जा रही है। साथ ही उपकरण खरीदने के लिए प्रति वर्ष 10 हजार रुपये की धनराशि दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के साथ ही खेल आधारभूत ढांचे को भी मजबूत कर रही है।