उत्तराखंड में कई दिन की लगातार बारिश के बाद आज मौसम साफ़ होने से लोगों को राहत मिली है। इसे देखते हुए, प्रशासन ने पर्वतीय क्षेत्रों में हाल के भूस्खलन से बाधित सड़कों पर यातायात बहाली के प्रयास तेज़ कर दिए हैं। हालांकि, डेढ सौ से ज़्यादा ग्रामीण सड़कें अब भी आवाजाही के लिए बंद हैं।
उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग के आपदाग्रस्त इलाकों में राहत और पुनर्वास कार्य जारी है। राज्य में अगले कुछ दिन तक कई इलाकों में वर्षा का अनुमान है।