पौड़ी की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने स्वरोजगार संबंधी योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्रों तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। खंड विकास अधिकारी सहवर्गीय बैठक में मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पात्र लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर लाभ दिलाया जाए और श्रमिकों के पारिश्रमिक का भुगतान तय समय पर सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक और सामाजिक उत्थान से जुड़ी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए और स्वरोजगार व कौशल विकास कार्यक्रमों का लाभ अधिक से अधिक युवाओं तक पहुँचाने पर बल दिया। जिलाधिकारी ने किसानों को नई तकनीकों और उन्नत बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और अधिकारियों को ग्राम स्तर पर भ्रमण कर किसानों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश दिए।