सितम्बर 10, 2024 7:00 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड: पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत और दो अन्य घायल

उत्तराखंड में सोनप्रयाग-मनकटिया के भूस्खलन क्षेत्र में कल एक पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। श्री धामी ने बताया कि सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सोनप्रयाग के सेक्टर मजिस्ट्रेट को तुरंत बचाव राहत के लिए भेजा गया। उन्होंने कहा कि बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर तेजी से कार्रवाई की। इस दौरान एक व्यक्ति का शव और दो घायलों को बाहर निकाला गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बचाव अभियान अभी भी जारी है और सरकार की ओर से हरसंभव मदद मुहैया करायी जा रही है।

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला