मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 21, 2025 1:31 अपराह्न

printer

उत्तराखंड: चमोली जिले के मालसी ग्रामी सभा में “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत रात्रि ग्राम चौपाल का आयोजन

चमोली जिले में गैरसैंण विकासखंड के मालसी ग्रामी सभा में “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत रात्रि ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक सुरेश गड़िया, जिलाधिकारी संदीप तिवारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने पेयजल, विद्यालय भवन, खेल मैदान और संपर्क मार्ग सहित विभिन्न समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया।

श्री गड़िया ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का लक्ष्य गांवों का समग्र विकास है, क्योंकि गांवों की प्रगति से ही प्रदेश और देश की प्रगति संभव है। उन्होंने कहा कि सरकार डीबीटी प्रणाली के माध्यम से योजनाओं की धनराशि सीधे लाभार्थियों तक पहुंचा रही है, जिससे पारदर्शिता व समयबद्धता सुनिश्चित हो रही है।

उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे पहाड़ की चुनौतियों को समझते हुए सरकार के साथ मिलकर विकास की प्रक्रिया में सहयोग दें। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा उठाई गई समस्याओं का शीघ्र और उचित समाधान किया जाएगा।