मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 21, 2025 10:51 पूर्वाह्न | heavyrain

printer

उत्तराखंड: विभिन्न जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।विभाग के अनुसार आने वाले दिनो में भी राज्य के अधिकतर हिस्सो में वर्षा का दौर जारी रहेगा।

इस बीच, देहरादून सहित राज्य के विभिन्न हिस्सो में आज सुबह मसूलाधार बारिश हुई, जिससे जल भराव के चलते आवाजाही करने वालो को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

उधर, प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश और भूस्खलन के कारण सौ से अधिक सड़क मार्ग आवाजाही के लिये अवरूद्ध हैं। प्रशासन की  ओर से इन सभी मार्गों को खोलने के प्रयास जारी हैं।