राज्यपाल गुरमीत सिंह ने देहरादून स्थित राजभवन में आयोजित जन मिलन कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों और दूरस्थ क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में उत्तरकाशी, चमोली, हरिद्वार और देहरादून जिलों से आए नौ व्यक्तियों ने अपनी-अपनी समस्याएं राज्यपाल के समक्ष प्रस्तुत कीं। इनमें दिव्यांग पेंशन में वृद्धि, रोजगार उपलब्ध कराए जाने, ग्राम विकास कार्यों में सहयोग, आर्थिक सहायता तथा अन्य व्यक्तिगत व सामुदायिक मुद्दे शामिल थे।
Site Admin | अगस्त 27, 2025 8:35 पूर्वाह्न
उत्तराखंड राज्यपाल ने जन मिलन कार्यक्रम में आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं
