उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने स्कूल स्तर से ही बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करने पर जोर दिया है। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन हर नागरिक का कर्तव्य है, खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में जहां सड़कों और मौसम की चुनौतियों से दुर्घटना का जोखिम बढ़ जाता है।
राज्यपाल ने पर्यटकों से स्थानीय ट्रैफिक नियमों का पालन, गति सीमा का ध्यान रखने और नशे में वाहन न चलाने की अपील की। उन्होंने आरटीओ की सप्ताह में एक दिन सार्वजनिक वाहनों के उपयोग की पहल की सराहना करते हुए इसे यातायात दबाव कम करने और पर्यावरण संरक्षण में सहायक बताया। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में अच्छे व्यवहार वाले चालकों और दुर्घटना में मदद करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।