मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 14, 2025 12:27 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा यातायात नियमों का पालन हर नागरिक का कर्तव्य

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने स्कूल स्तर से ही बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करने पर जोर दिया है। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन हर नागरिक का कर्तव्य है, खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में जहां सड़कों और मौसम की चुनौतियों से दुर्घटना का जोखिम बढ़ जाता है।

 

 

राज्यपाल ने पर्यटकों से स्थानीय ट्रैफिक नियमों का पालन, गति सीमा का ध्यान रखने और नशे में वाहन न चलाने की अपील की। उन्होंने आरटीओ की सप्ताह में एक दिन सार्वजनिक वाहनों के उपयोग की पहल की सराहना करते हुए इसे यातायात दबाव कम करने और पर्यावरण संरक्षण में सहायक बताया। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में अच्छे व्यवहार वाले चालकों और दुर्घटना में मदद करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।