राज्य सरकार ने शहरी निकायों में कार्यरत पर्यावरण मित्रों को जीवन बीमा के रूप में मिलने वाली दो लाख रुपए की धनराशि को बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया है। शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत प्रदेश के शहरी निकायों में लगभग साढे छह हजार पर्यावरण मित्र नियमित, संविदा, मोहल्ला स्वच्छता समिति में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि जीवन बीमा की विशेषता यह है कि इसमें मृत्यु किसी भी कारण से होने पर जीवन बीमा का लाभ अनुमन्य होगा। जीवन बीमा का प्रीमियम पूरी तरह से राज्य सरकार की ओर से वहन किया जाएगा। इसकी लागत वर्तमान में कार्यरत पर्यावरण मित्रों की संख्या के आधार पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपए प्रतिवर्ष आएगी।
Site Admin | अक्टूबर 28, 2024 7:18 अपराह्न
उत्तराखंड सरकार ने पर्यावरण मित्रों की जीवन बीमा राशि बढ़ाकर पांच लाख की