वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया और वुशु एसोसिएशन उराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने देहरादून के महाराणा प्रताप स्टेडियम में 33वीं सीनियर राष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप का शुभारंभ कियात्तराखण्ड के संयुक्त तत्वाधान में 26 सितंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देश भर से वुशु खिलाड़ियों की उपस्थिति देखने को मिलेगी, जहां वे अपने उत्कृष्ट कौशल, अनुशासन और खेल भावना का प्रदर्शन करेंगे।
इस प्रतियोगिता में वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया की 40 से अधिक इकाइयों के एक हजार दो सौ से अधिक प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं, जिनमें विभिन्न राज्यों सहित अर्धसैनिक बलों की टीमें भी हिस्सा लेंगी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा की वुशु न केवल शारीरिक दक्षता और आत्मरक्षा का माध्यम है, बल्कि यह आत्मानुशासन, मानसिक मजबूती और टीम भावना को भी बढ़ावा देता है। उत्तराखण्ड को इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता की मेजबानी करने पर खुशी जाहिर करते हुए राज्यपाल ने विश्वास जताया कि इस चैंपियनशिप के माध्यम से देश को नई प्रतिभाएं मिलेंगी जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का नाम रोशन करेंगी। वुशु खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर न केवल अपने कौशल का प्रदर्शन किया है बल्कि देश का गौरव भी बढ़ाया है।