उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री मंदिर आज अन्नकूट त्यौहार के अवसर पर सुबह 11:36 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद हो जाएगा। इस अवसर पर मंदिर को गेंदे के फूलों से खूबसूरती से सजाया गया है। इस वर्ष अब तक 7 लाख 57 हजार श्रृद्धालु गंगोत्री मंदिर के दर्शन कर चुके हैं। जिला प्रशासन ने सहज और सुव्यवस्थित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा और आवश्यक सुविधाओं के विशेष इंतजाम किए हैं। मंदिर के पुजारी राकेश सेमवाल ने बताया कि मंदिर बंद होने के बाद देवी गंगा की औपचारिक पालकी अपने शीतकालीन निवास मुखबा गांव के लिए रवाना होगी। अगले छह महीने श्रद्धालु मुखबा में जाकर गंगा मां की प्रार्थना कर सकेंगे।
इस बीच, रूद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ मंदिर और उत्तरकाशी में यमुनोत्री मंदिर के कपाट कल भाईदूज के दिन शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे।