शासन ने विभिन्न विकास योजनाओं के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इसमें पिथौरागढ़ जिला कारागार में अतिरिक्त आवासीय भवनों के निर्माण के लिए चार करोड़ रुपए से अधिक, जबकि रुड़की उपकारागार में नवीन आवासीय भवनों के लिए ढाई करोड़ रुपए की मंजूरी शामिल है।
वहीं, धारचूला विधानसभा क्षेत्र के रालम के अंतर्गत किलातम में चैकडाम निर्माण के लिए 95 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। इसमें प्रथम किश्त के रूप में 57 लाख रुपये जारी किए गए हैं।
चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में हनुमान मंदिर मेला स्थल लधौली, ऐड़ी मेला स्थल कालूखाण और फुटलिंग कालूखाण के सौंदर्यीकरण कार्य के लिए इक्यासी लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके लिए पहली किश्त के रूप में लगभग 49 लाख रुपये जारी किए गए हैं।