उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल आज दोपहर विधानसभा में राज्य का वार्षिक बजट पेश करेंगे। इस वर्ष बजट का आकार एक लाख करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है। इसमें महिलाओं, युवाओं, वंचितों, किसानों और बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान दिया जाएगा।
श्री अग्रवाल ने बजट को विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए राहत भरा बताते हुए कहा कि सरकार प्रभावी जनकल्याणकारी योजनाएं ला रही है। उन्होंने बजट को शांतिपूर्ण वातावरण में प्रस्तुत करने की उम्मीद जताई।