उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल से शुरू हो रही चार धाम यात्रा-2025 के दौरान व्यवस्था की समीक्षा के लिए राज्य के सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री धामी ने कहा कि दो मई से श्रद्धालु बाबा केदार और केदारनाथ धाम के दर्शन कर सकेंगे। चार धाम यात्रा-2025 के लिए पंजीकरण भी कल से शुरू हो गया। दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों, और विदेशी नागरिकों के लिए विशेष काउंटर स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा बीस नि:शुल्क पंजीकरण काउंटर भी स्थापित किए गए हैं। उत्तराखंड सरकार ने वार्षिक तीर्थ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की भीड नियंत्रित करने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। हर वर्ष यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के पवित्र स्थलों के लिए हजारों श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं। मुख्यमंत्री ने चार धाम यात्रा को देखते हुए राज्यभर में सुरक्षा व्यवस्था कडी करने के निर्देश दिये हैं।
Site Admin | अप्रैल 29, 2025 8:27 पूर्वाह्न
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल से शुरू हो रही चार धाम यात्रा व्यवस्था की समीक्षा की
