उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून से वर्चुअली माध्यम से चार हेली सेवाओं का शुभारंभ किया। ये सेवाएं देहरादून को नैनीताल, बागेश्वर और मसूरी से जोड़ेंगी, साथ ही हल्द्वानी और बागेश्वर के बीच हवाई संपर्क भी स्थापित करेंगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उड़ान योजना के तहत शुरू की जा रही इन हेली सेवाओं से राज्य में पर्यटन और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।