उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में राज्य स्तर के खेल महाकुंभ 2024 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
श्री धामी ने कहा कि राज्य स्तर के खेल महाकुंभ के पदक विजेता खिलाडियों को सीधी भर्ती वाले पदों में अन्य खिलाडियों की तरह चार प्रतिशत आरक्षण का लाभ भी दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ विशेष कार्यक्रम है। इस महाकुंभ में खिलाडियों को ग्राम पंचायत से ब्लॉक और जिले से राज्य स्तर तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है।
खिलाडियों को संबोधित करते हुए राज्य की खेल मंत्री सुश्री रेखा आर्या ने कहा कि इस खेल महाकुंभ में राष्ट्रीय रिकार्ड को तोडने वाले खिलाडियों को एक लाख रूपये का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा।