मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 9, 2025 6:19 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में एक उच्च स्तरीय बैठक की

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में एक उच्च स्तरीय बैठक की। उन्‍होंने संबंधित अधिकारियों को हर स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए। श्री धामी ने संबंधित अधिकारियों को सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के साथ ही वहां तैनात प्रशासनिक इकाइयों को अलर्ट रहने को कहा।

 

उन्‍होंने राज्य के सभी अस्पतालों में पर्याप्त जीवन रक्षक दवाओं, सर्जिकल उपकरणों और अन्य आवश्यक चिकित्सा संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 

मुख्‍यमंत्री ने खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग को राज्य में आवश्यक खाद्य सामग्री, राशन और पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने को भी कहा। उन्‍होंने सूचना विभाग को अफवाहों को फैलने से रोकने और जनता को समय पर सूचना उपलब्ध कराने में तत्‍परता से काम करने के निर्देश दिए।