मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 26, 2024 7:39 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल जिले के हल्द्वानी से 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल यात्रा का शुभारंभ किया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नैनीताल जिले के हल्द्वानी से 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों को लेकर सभी तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं।

 

श्री धामी ने कहा कि ये राष्ट्रीय खेल राज्‍य को देवभूमि के साथ ही खेल भूमि के रूप में स्थापित करेंगे।

 

    मशाल यात्रा हल्द्वानी से शुरू होकर पैंतीस दिन में तीन हजार 823 किलोमीटर की दूरी तय कर राज्‍य के सभी जिलों के 99 स्थानों की यात्रा करेगी। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय खेलों के प्रति जागरूकता फैलाना है।