मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खाद्य पदार्थों में थूकने की घटनाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के किसी दुष्कृत्य के लिए उत्तराखंड में कोई स्थान नहीं है। यदि कोई भी व्यक्ति इस तरह की हरकतें करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं से न केवल खाद्य पदार्थ दूषित होते हैं, बल्कि आम जन भावनाएँ भी आहत होती हैं।
इस बीच, पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को होटल, ढाबा और अन्य व्यावसायिक संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराने के निर्देश दिये हैं।
Site Admin | अक्टूबर 16, 2024 3:38 अपराह्न
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने खाद्य पदार्थों में थूकने की घटनाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये
