मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 16, 2024 3:38 अपराह्न

printer

 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने खाद्य पदार्थों में थूकने की घटनाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खाद्य पदार्थों में थूकने की घटनाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के किसी दुष्कृत्य के लिए उत्तराखंड में कोई स्थान नहीं है। यदि कोई भी व्यक्ति इस तरह की हरकतें करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं से न केवल खाद्य पदार्थ दूषित होते हैं, बल्कि आम जन भावनाएँ भी आहत होती हैं।
इस बीच, पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को होटल, ढाबा और अन्य व्यावसायिक संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराने के निर्देश दिये हैं।