बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने भोग और प्रसाद की गुणवत्ता पर कड़ी नजर रखने का फैसला किया है। बद्री केदार समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के अलावा बीकेटीसी के अधीनस्थ सभी मंदिरों में भोग प्रसाद व्यवस्था की शुद्धता बनाये रखने के लिये समय-समय पर मंदिरों मे प्रसाद की गुणवत्ता की जांच की जायेगी। उन्होंने कहा प्रसाद की गुणवत्ता को लेकर खाद्य सुरक्षा के अधिकारियों को साथ बैठक की गई है। प्रसाद की गुणवत्ता बनाये रखने और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया-एसओपी भी जारी की गई है।
Site Admin | अक्टूबर 10, 2024 6:48 अपराह्न
उत्तराखंड: बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने भोग और प्रसाद की गुणवत्ता पर कड़ी नजर रखने का फैसला किया