मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 29, 2025 1:58 अपराह्न

printer

उत्‍तराखंड: उत्‍तरकाशी में बादल फटने से 9 मजदूर लापता, राहत और बचाव अभियान जारी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सिलाई बैंड के पास आज तड़के बादल फटने की घटना में निर्माणाधीन स्थल पर काम कर रहे 9 श्रमिक लापता हो गए। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है, जिसमें एन.डी.आर.एफ, एस.डी.आर.एफ. और पुलिस टीमें जुटी हैं।

 

निर्माणाधीन स्थल पर कुल 19 मजदूर थे जिनमें से 10 को बचा लिया गया हैं। स्थानीय निवासी भी राहत कार्यों में मदद कर रहे हैं। मूसलाधार बारिश के कारण गंगोत्री और यमुनोत्री राजमार्ग भी बाधित हैं। लगातार बारिश और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए चारधाम यात्रा को एहतियातन एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, पहुंचकर हालात की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए।

 

इस बीच, मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।