उत्तराखंड में आज सुबह केदारनाथ क्षेत्र के गौरीकुंड खर्क के पहाड़ी क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके परिणामस्वरूप उसमें सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई, जिनमें छह तीर्थयात्री और पायलट शामिल हैं। हेलीकॉप्टर केदारनाथ से गुप्तकाशी जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही बचाव दल को घटनास्थल पर भेज दिया गया और राहत तथा बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। राज्य आपदा मोचन बल ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर पूरी तरह जल गया है और सभी शव निकाल लिए गए हैं।
जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर अचानक पेड़ से टकरा गया, जिससे यह हादसा हुआ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलीकॉप्टर सेवाएं दो दिन के लिए स्थगित करने का आदेश दिया है। इस दु:खद दुर्घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और उचित जांच के बाद ही हेलीकॉप्टर सेवाएं फिर से शुरू की जाएंगी।
वायुयान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो, दुर्घटना की जांच करेगा। नागर विमानन महानिदेशालय के अनुसार हेलीकॉप्टर आज सुबह केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए रवाना हुआ था और गौरीकुंड के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एहतियात के तौर पर महानिदेशालय ने चार धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा के फेरे कम कर दिए हैं।
महानिदेशालय आगे की कार्रवाई के लिए अधिक निगरानी कर रहा है और हेलीकॉप्टर संचालन की समीक्षा कर रहा है।