मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में अवरुद्ध मार्गों को दो दिन के भीतर खोलने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जो मार्ग दो दिन में नहीं खोले जा सकते, उनकी रिपोर्ट आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों और लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं के साथ भूस्खलन से बाधित सड़कों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सड़कों को खोलने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Site Admin | सितम्बर 17, 2024 3:56 अपराह्न
Uttarakhand: प्रदेश के विभिन्न जिलों में अवरुद्ध सड़क मार्गों को जल्द सुचारू करने के निर्देश
