मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

उत्तर प्रदेश का बजट पिछले सात वर्षों में दोगुना हो गया है

 

उत्तर प्रदेश का बजट पिछले सात वर्षों में दोगुना हो गया है। राज्य का सकल घरेलू उत्‍पाद और प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2015-16 की तुलना में दोगुनी हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विधानसभा में कहा कि महिलाओं, किसानों और वंचितों के लिए बजट को बढ़ाया गया है।

 

श्री योगी ने कहा कि बजट का सही उपयोग कर सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के हर जरूरतमंद तक पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले चार महीनों में 44 प्रतिशत बजट जारी किया गया है और 20 प्रतिशत से अधिक खर्च किया गया है। आज उत्तर प्रदेश देश की सातवीं नहीं बल्कि दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा कि राज्‍य में रोजगार के नये अवसर सृजित हुए हैं।