उत्तर प्रदेश की पवित्र अयोध्या नगरी 9वे दीपोत्सव के भव्य आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है। भगवान श्रीराम के घर वापस आने की खुशी में आज शाम अयोध्या नगरी दीपों से झिलमिलाएगी।
पूरे शहर में 26 लाख से अधिक दिये जलाकर पिछले साल का रिकार्ड तोड़ने की तैयारी है। इस वर्ष राम की पौड़ी सहित 56 घाटों पर मिट्टी के दीपों की रोशनी से पवित्र सरयू नदी पर एक दिव्य दृश्य का नजा़रा होगा। यह दीपोत्सव विश्व मंच पर अयोध्या के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक वैभव को दर्शाएगा।
इस वर्ष सरयू तट पर इक्कीस 100 वेदाचार्य महाआरती में शामिल होंगे और श्लोक का उच्चारण करेंगे जो एक अन्य विश्व रिकार्ड बन सकता है। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे।
यह आयोजन स्थानीय प्रशासन, सांस्कृतिक संगठनों और डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जो इस उत्सव के समन्वय में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इस विशाल आयोजन में 10 हजार से ज़्यादा लोग शामिल हो रहे हैं।
गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निर्णायक रिचर्ड स्टेनिंग ने रिकॉर्ड बनाने के प्रयास की पुष्टि के लिए संरचित प्रक्रिया की रूपरेखा प्रस्तुत की, जिसमें कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने वाले प्रतिभागियों को ट्रैक करने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करना शामिल है। दीपोत्सव क्षेत्र को कई ज़ोन में विभाजित किया गया है। प्रत्येक ज़ोन की निगरानी दो प्रबंधक करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी दीप ठीक से जलें। किसी भी अप्रकाशित दीप या विसंगति को अंतिम गणना से घटा दिया जाएगा।
इस आध्यात्मिक अनुपम छटा की शोभा बढ़ाने के लिए आज शाम जिला प्रशासन और नगर निगम ने एक भव्य सरयू आरती का भी आयोजन किया है।