सिपाही भर्ती की दोबारा होने वाली लिखित परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड आज से प्रवेश पत्र जारी करेगा। बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से आज शाम पांच बजे से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा की अलग-अलग तिथियों के मुताबिक अभ्यर्थी तीन दिन पहले प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 23 अगस्त को है, उनका प्रवेश पत्र आज जारी होगा। प्रवेश पत्र दिखाकर अभ्यर्थी रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे।
परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ एक फोटो और पहचान पत्र भी लाना होगा। इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पुलिस भर्ती परीक्षा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जाएं। उन्होंने कहा कि परीक्षा में किसी भी दशा में गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सभी केन्द्रों पर पैनी नजर रखी जाए। 60 हजार 244 पदों पर सिपाहियों की भर्ती के लिए परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को 67 जिलों के 1,174 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।