उत्तर प्रदेश पुलिस ने हाथरस भगदड़ के सिलसिले में देव प्रकाश मधुकर को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को मची इस भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी। प्राथमिकी में देव प्रकाश मधुकर को इस मामले का मुख्य आरोपी बनाया गया था। उसके ठिकाने की जानकारी देने के लिए एक लाख रुपये के ईनाम की घोषणा भी की गई थी।
भगदड़ मामले में पुलिस सत्संग आयोजन समिति के छह लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। यह भगदड़ कथावाचक नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग के दौरान हुई थी।