मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 1, 2024 8:39 अपराह्न

printer

यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा की जाँच शुरू

उत्तर प्रदेश में संभल में शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिए गठित न्यायिक जांच आयोग के सदस्य मस्जिद पहुंचे और जांच शुरू की।

 

    राज्य सरकार ने हिंसा की जांच के लिए उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश देवेंद्र कुमार अरोड़ा की अध्यक्षता में आयोग का गठन किया था। इसमें राज्य पुलिस के पूर्व प्रमुख अरविंद कुमार जैन और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अमित मोहन प्रसाद भी शामिल थे। इस आयोग का गठन हिंसा की जांच के लिए किया गया था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और पुलिसकर्मियों सहित लगभग 25 अन्य घायल हो गए थे।

 

    आयोग के दो सदस्यों ने मस्जिद का दौरा किया और पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों, आस-पास के दुकानदारों और मस्जिद में मौजूद लोगों से बातचीत की। जांच के दौरान मुरादाबाद मंडल के आयुक्त अंजनेय कुमार सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस बीच, संभल में स्थिति सामान्य हो रही है।