मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 17, 2024 8:56 अपराह्न | Inspire Award Standard Scheme | UTTAR PRADESH NEWS

printer

उत्तर प्रदेश ने इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत देश में सर्वाधिक 2 लाख 10 हजार 347 नामांकन कराकर प्रथम स्थान हासिल किया

उत्तर प्रदेश ने इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत देश में सर्वाधिक 2 लाख 10 हजार 347 नामांकन कराकर प्रथम स्थान हासिल किया है। केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित इस योजना का उद्देश्य कक्षा 6 से 10 के छात्रों में नवाचार और रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करना है। इस वर्ष का ऑनलाइन नामांकन 1 जुलाई से 15 अक्टूबर तक चलाया गया था। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने इस उपलब्धि का श्रेय बेसिक शिक्षा से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों को दिया है। इस योजना में देश में सर्वाधिक नामांकन कराने वाले 50 जनपदों में उत्तर प्रदेश के 12 जनपद शामिल हैं।