उत्तर प्रदेश सरकार बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में कटाव के कारण अपनी कृषि भूमि खोने वाले किसानों को पट्टे पर भूमि देगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बाढ़ प्रभावित पीलीभीत और लखीमपुर खीरी जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया तथा बचाव और राहत अभियान की समीक्षा की। श्री योगी ने कहा कि नदियां उथली हो गयी है और अब समय आ गया है कि नदियों के प्रवाह को सुधारने के उपाय किये जायें। उन्होंने दोनों जिलों में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री और पीलीभीत से सांसद जितिन प्रसाद भी उनके साथ थे।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि नदी जलग्रहण क्षेत्रों में व्यापक वर्षा और बांध का पानी छोड़े जाने के कारण पीलीभीत, लखीमपुर, कुशीनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और गोंडा जिलों के कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं। पीलीभीत और लखीमपुर जिले सबसे अधिक प्रभावित हैं और रेल तथा सड़क नेटवर्क क्षतिग्रस्त हो गया है।