मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 17, 2024 4:09 अपराह्न

printer

उत्तर प्रदेश सरकार ने 17 हजार 865 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया

उत्तर प्रदेश सरकार ने शीतकालीन-सत्र के दौरान आज राज्य विधानमंडल में चालू वित्त वर्ष के लिए 17 हजार 865 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। इस बजट में बिजली, कृषि और बुनियादी ढांचे सहित प्राथमिक क्षेत्रों के लिए राशि आवंटित की गई है। राज्‍य सरकार ने पर्यटन और लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के लिए भी धन आवंटित किया है।

 

    अगले महीने से शुरू होने वाले प्रयाग महाकुंभ से जुड़ी सुविधाओं के बुनियादी ढांचे के विकास में राज्य सरकार पहले ही हजारों करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

 

ऐसे में प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को वित्तपोषित करने के लिए अनुपूरक बजट की आवश्यकता महसूस की गई थी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला