उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के तराई क्षेत्र के जिलों में आदमखोर भेड़ियों को मारने के आदेश दिए हैं। पीलीभीत जिले में समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना ने ये जानकारी दी। वन विभाग की टीमें ड्रोन कैमरों की मदद से छह में से चार भेड़ियों को पकड़ने में सफल रही हैं। बाकी दोनों भेड़ियों की तलाश में 20 से अधिक टीमें बहराइच-लखीमपुर और अन्य प्रभावित क्षेत्रों के जंगलों में तलाशी अभियान चला रही हैं।
Site Admin | सितम्बर 4, 2024 8:36 पूर्वाह्न
उत्तर प्रदेश सरकार ने तराई क्षेत्र के जिलों में आदमखोर भेड़ियों को मारने के आदेश दिए
