मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 22, 2024 12:08 अपराह्न

printer

उत्तर प्रदेश: सिलेंडर में विस्फोट से पांच लोगों की मौत, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने दुख व्‍यक्‍त किया

उत्‍तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद क्षेत्र में एक सिलेंडर में विस्‍फोट होने से दो महिलाओं और दो बच्‍चों सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है। कल रात हुए इस विस्‍फोट से दो मंजिला इमारत ढ़ह गई। पुलिस और स्‍थानीय प्रशासन और राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमों ने मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालकर स्‍थानीय अस्‍पताल में भर्ती कराया। राहत और बचाव कार्य पूर्ण हो चुका है। 
 
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस हादसे पर दुख व्‍यक्‍त करते हुए घायलों की हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया है।