मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 20, 2025 1:00 अपराह्न

printer

उत्तर प्रदेश: जौनपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में आठ तीर्थयात्रियों की मौत, 32 घायल

 
 
उत्तर प्रदेश में कल रात जौनपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम आठ तीर्थयात्रियों की जान चली गई और 32 अन्य घायल हो गए। 
 
जौनपुर के पुलिस अधीक्षक कौस्तुभ ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पहला हादसा उस समय हुआ जब एक अज्ञात वाहन ने एक एसयूवी से टक्कर मारी। इस दुर्घटना में झारखंड से पांच लोग मारे गये, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ये लोग वाराणसी से अयोध्या जा रहे थे। 
 
उन्होंने बताया कि इसके बाद उसी सड़क पर एक और हादसा हुआ जब एक डबल-डेकर बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में दिल्ली से तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि 27 अन्य घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है। बस में सभी यात्री दिल्‍ली के थे जो वाराणसी, चित्रकूट और प्रयागराज की यात्रा करने के बाद अयोध्या जा रहे थे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला