मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 15, 2025 7:00 पूर्वाह्न

printer

उत्तर प्रदेश: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ उज्‍ज्‍वला योजना का शुभारंभ करेंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ आज प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना के अंतर्गत महिला लाभार्थियों को वर्ष में दो बार निशुल्‍क रसोई गैस उपलब्ध कराये जाने की योजना का शुभारंभ करेंगे। इससे त्‍यौहारों के दौरान राज्‍य की एक करोड़ 86 लाख महिलाओं को राहत मिलेगी।

    

 

नई योजना के तहत प्रत्‍येक वर्ष दो बार एलपीजी सिलेंडर निशुल्‍क भरा जायेगा। पहला चरण अक्‍टूबर से दिसंबर तक और दूसरा अगले वर्ष जनवरी से मार्च तक चलेगा। राज्‍य सरकार इस पर 1,500 करोड़ रुपये व्‍यय करेगी। पहले चरण में आधार पहचान से सत्‍यापित एक करोड़ 23 लाख महिलाएं लाभान्वित होंगी।

   

 

उत्तर प्रदेश इस योजना को लागू करने वाला अग्रणी राज्‍य है। प्रदेश में एक करोड़ 86 लाख परिवारों को एलपीजी कनेक्‍शन उपलब्‍ध कराया जा चुका है।