मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 11, 2024 9:27 अपराह्न | उत्तर प्रदेश बाढ़

printer

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तराई क्षेत्र के श्रावस्ती और बलरामपुर जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज तराई क्षेत्र के श्रावस्ती और बलरामपुर जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से भी मुलाकात की।

 

इस बीच, सहारनपुर जिले में बचाव एवं राहत कार्य के लिए सेना को बुलाया गया है। गर्रा और खन्नौत नदी की धारा में दो सौ 64 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं। इस बीच लखीमपुर खीरी, सीतापुर, पीलीभीत, श्रावस्ती, बलरामपुर, बस्ती, बाराबंकी, गोंडा, बलिया, सिद्धार्थनगर, शाहजहांपुर, कुशीनगर समेत 12 जिलों के छह सौ 33 गांव बाढ़ से जूझ रहे हैं। बाढ़ के कारण हजारों एकड़ कृषि भूमि पानी में डूब गई है और करीब 8 लाख लोग प्रभावित हैं। बचाव और राहत कर्मियों द्वारा 10 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला