जुलाई 3, 2024 5:29 अपराह्न | हाथरस भगदड़

printer

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज हाथरस के सरकारी अस्पताल में भगदड़ की घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज हाथरस के सरकारी अस्पताल में भगदड़ की घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। मुख्‍मंत्री ने मंत्रियों और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के साथ घटना की समीक्षा बैठक की। मुख्‍यमत्री ने घटना स्थल का भी दौरा किया। इस हादसे में मारे गए एक सौ 21 लोगों में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्‍य प्रदेश और राजस्थान के लोग शामिल थे। 31 घायलों का इलाज जारी है।

 

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने आगरा के अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया है। श्री योगी ने कहा कि राज्य सरकार उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के नेतृत्‍व में मामले की न्यायिक जांच भी करवाएगी। राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों को अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है। इस घटना में मारे गए नाबालिग बच्‍चों को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत शिक्षा सुविधा प्रदान की जाएगी। प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये और घायलों को एक लाख रुपये अनुग्रह राशि के रूप में दिए जाएंगे।